समृद्ध भारत अभियान ने कामां में खोला कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र

Support us By Sharing

युवाओं को दिया जायेगा निःशुल्क प्रशिक्षण

आवश्यकतानुसार और केन्द्र भी खोले जाएंगे कामां में – गुप्ता

भरतपुर, समृद्ध भारत अभियान संस्था द्वारा कामां कस्बे के बड़ा मदरसा में निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है। जिसका शुभारम्भ संस्था के निदेशक सीताराम गुप्ता ने किया ।शुभारम्भ के अवसर पर निदेशक सीताराम गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के युवा आपराधिक गतिविधियों को छोड़ कर कम्प्यूटर जैसे स्वरोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि आज कम्प्यूटर का उपयोग सभी क्षेत्रों में होने लगा है ऐसी स्थिति में कम्प्यूटर प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर आसानी से प्राप्त हो जाते हैं। उन्होने कहा कि आवश्यकता के अनुसार क्षेत्र में और कम्प्यूटर अथवा रोजगारपरक प्रशिक्षण केन्द्र खोले जायेगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मछली पालन व मुर्गी पालन कार्यों की व्यापक संभावनाएं है। नई दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश राज्य निकट होने से इन दोनो व्यवसायों के उत्पादों की बिक्री आसानी से हो जाती है।गुप्ता ने कहा कि यद्यपि क्षेत्र में बेरोजगारी अधिक है लेकिन युवा प्रयास करे तो कोई न कोई व्यवसाय संचालित कर सकते है। जिसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। उन्होने सभी से आग्रह किया कि क्षेत्र के जो युवा साइबर क्राइम जैसे अपराधों में शामिल हो गये है उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल कराने का प्रयास करे। संस्था शीघ्र ही क्षेत्र में अन्य प्रकार के प्रशिक्षण शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि वे प्रयास कर रहे हैं कि जुरहरा औद्योगिक क्षेत्र को पाली-जोधपुर की तर्ज पर स्मार्ट इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाया जाए जिसके लिए उन्होंने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को भी पत्र लिखा है।शुभारम्भ के अवसर पर बृज मेवात जन जाग्रति अभियान के एम. जुबेर खान, मदरसा के मोहम्मद हारून, मुफ़्ती रिजवान, एडवोकेट साजिद खान, सत्तार खान आदि उपस्थित थे !


Support us By Sharing