रेलवे स्टेशन से शुरु हुई शोभायात्रा का मुख्य बाजार में जगह-जगह स्वागत
नदबई। नदबई कस्बे के मुख्य बाजार में शुक्रवार को सैन समाज की ओर से बैण्ड-बाजे के बीच सैन महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रेलवे स्टेशन परिसर में उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित करते हुए शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। बाद में बैण्ड-बाजे व जयघोष के बीच सिंधी तिराहा, मुख्य बाजार, नगर तिराहा, हाट बाजार होते हुए हलैना फाटक समीप नारायणी माता मन्दिर पर शोभायात्रा पहुंची। जहां, देर रात आकर्षक झांकियों के बीच देवी जागरण का आयोजन किया गया। मुख्य बाजार में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान तहसील प्रधान रमेश लालपुर, यूनियन अध्यक्ष लल्लू सैन, उपाध्यक्ष मौनू सैन, सचिव राकेश सैन, मंत्री यदुनाथ सैन, कोषाध्यक्ष विजय सिंह हवलदार,चंदू बीलौठ श्याम सैन, अनिल सैन लालपुर, रामजीत सैन लुहासा, सौनू सैन बहरामदा आदि मौजूद रहे।