सवाई माधोपुर 23 मार्च। सैन चेतना विकास समिति शहर सवाई माधोपुर द्वारा शहर स्थित सैन महाराज की बगीची पर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
समाज अध्यक्ष निर्मल सैन ने बताया कि समाज के बंधुओ ने हर्षोल्लास के साथ होली खेली तथा सामूहिक भोज का आयोजन किया। कार्यक्रम में महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुति दी। बच्चो ने विभिन्न प्रकार की वेशभूषा पहनकर कार्यक्रम में होली मिलन कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय नाई महासभा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष पद पर विष्णु सैन नरौली वाले को नियुक्त किया। समाज के बंधुओ ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का माला पहनाकर तथा साफा पहनाकर स्वागत किया। सैन विकास समिति के उपाध्यक्ष सत्यनारायण सैन, कैलाश सैन रईथा, नवल किशोर सैन, राजेश डायरेक्टर, बाबू लाल सैन कुंडेरा, रामप्रसाद सैन आदि का स्वागत किया गया।कार्यक्रम में रामावतार गहलोत, खेमचन्द, सत्यनारायण, ओमप्रकाश, रवि सिरोहिया, चैथमल आदि समाज बंधु उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।