सनाढ्य समाज के चुनाव संपन्न , नरेंद्र कुमार सनाढ्य हुए विजय


सनाढ्य समाज के चुनाव संपन्न , नरेंद्र कुमार सनाढ्य हुए विजय

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) सनाढय सनाढ्य समाज सेवा समिति भीलवाड़ा के आज दिनांक 25 फरवरी 2024 रविवार को चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। मतदान आजाद नगर स्थित सनाढ्य छात्रावास में हुए मतदान दोपहर 2 से 5 बजे तक हुए उसके पश्चात मतगणना हुई। मतदान में कुल 181 मत पड़े जिसमें नरेंद्र कुमार सनाढ्य को 136 मत मिले और 30 मतों से विजय हुए। सनाढय समाज के सभी बंधुओ ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में मतदान किया इसके लिए सनाढय समाज सेवा समिति उनका आभार व्यक्त करती है चुनाव प्रक्रिया कैलाशचंद शर्मा के द्वारा कराई गई चुनाव अधिकारी मोहनलाल शर्मा थे।


यह भी पढ़ें :  डॉ. चतुर्वेदी एवं डॉ. इंद्रा चतुर्वेदी मैसूर में हुए सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now