सनातन युवा परिषद् ने बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक को सौंपी गदा किया स्वागत


भीलवाड़ा |सनातन युवा परिषद् के कार्यकर्ताओं ने प्रमुख रितेश गुर्जर के नेतृत्व में बजरंग दल द्वारा हरिसेवा धाम में आयोजित त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में भीलवाड़ा सनातन युवा परिषद् द्वारा मुख्य वक्ता नीरज जी दोनेरिया बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक को हनुमान जी की गदा भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान: बनवारी गाडरी, पवन व्यास,दीपक उपाध्याय,सूरज गाडरी उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  राजीविका की वार्षिक आमसभा आयोजित, महिलाओं को खिलाएं विभिन्न खेल
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now