Advertisement

सनातन युवा परिषद् ने बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक को सौंपी गदा किया स्वागत

सनातन युवा परिषद् ने बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक को सौंपी गदा किया स्वागत

भीलवाड़ा |सनातन युवा परिषद् के कार्यकर्ताओं ने प्रमुख रितेश गुर्जर के नेतृत्व में बजरंग दल द्वारा हरिसेवा धाम में आयोजित त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में भीलवाड़ा सनातन युवा परिषद् द्वारा मुख्य वक्ता नीरज जी दोनेरिया बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक को हनुमान जी की गदा भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान: बनवारी गाडरी, पवन व्यास,दीपक उपाध्याय,सूरज गाडरी उपस्थित थे।