वतन फाउण्डेशन के सनातनी साथियों ने, ईद पर नमाजियों पर पुष्प वर्षा कर पिलाया मीठा शरबत


सवाई माधोपुर 31 मार्च।देशभर में 31 मार्च को ईद उल फितर का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में सवाई माधोपुर में भी ईद उल फितर पर सोमवार को हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग जिला अस्पताल के पीछे ईदगाह पर नमाज अदा करने पहुंचे। ईदगाह पर हजारों मुस्लिम समाज के लोगों ने शहर काजी के सानिध्य में नमाज अदा कर देश में भाई चारे और अमन चैन की दुआ मांगी।
इस अवसर पर टीम वतन फाउंडेशन के सनातनी साथियों द्वारा नमाज पढ़ने आने वाले लोगों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और आपसी भाईचारे का संदेश दिया। टीम के उपाध्यक्ष कैलाश सिसोदिया एवं संरक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल के पीछे ईदगाह पर नमाज अदा करने के लिए आने वाले मुस्लिम समाज के लोगों पर वतन फाउंडेशन टीम के सनातनी साथियों द्वारा गुलाब की वर्षा कर भाई चारे का संदेश दिया गया। वही ईदगाह पर नमाज पढ़ने आने वाले लोगों को मीठा शरबत और ठंडा पानी पिलाकर सेवा कर देश में भाईचारे एवं गंगा जमुनी संस्कृति की एक मिसाल पेश की।
इस अवसर पर सनातनी साथियों ने मुस्लिम भाइयों को गले लगाकर ईद की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर टीम के उपाध्यक्ष कैलाश सिसोदिया, संरक्षक राजेश शर्मा, नरेंद्र शर्मा, आशीष मेहरा, विमल पांडे, विनोद बैरवा, दामोदर बौद्ध, कैप्टन सीताराम, बाबूलाल बैरवा, प्रधानाध्यापक बंसीलाल जैलिया, सोनू सरकार आदि उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now