शाहपुरा के संदीप कुमार व्यास ने प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये जीतकर जिले को किया गौरवांवित
शाहपुर|मिशन 2030 वीडियो कांटेस्ट के माध्यम से आमजन में जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अधिक सुगमता से पहुंच रही है। साथ ही योजनाओं की जानकारी देते हुए रचनात्मक वीडियो बना एक लाख रुपये तक की ईनाम राशि जीतने का मौका भी मिल रहा है। पूरे उत्साह के साथ आमजन राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं पर वीडियो बनाकर सजग प्रहरी के रूप में सोशल मीडिया के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी कर रहे हैं। प्रदेशवासी अपने वीडियो को दो सोशल मीडिया हैंडल पर #JanSammanJaiRajasthan के साथ शेयर कर सकते है। उचित मापदंडों के आधार पर वीडियो की जांच-परख के बाद पुरस्कार की श्रेणी में रखा जाता है।
19 सितंबर को जारी हुए ( 16 सितंबर के कॉन्टेस्ट के ) परिणाम में शाहपुरा के 42 वर्षीय संदीप कुमार व्यास ने प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये जीते। राज्य सरकार के इस नवाचार से प्रदेश वासियों में जनसम्मान के साथ नई योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है | उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन के विजेताओं के नाम और परिणाम https://jansamman.rajasthan.gov.in/ पर देखे जा सकते हैं। साथ ही कॉन्टेस्ट में भाग लेने एवं इससे संबंधित सभी जानकारी भी इस लिंक पर उपलब्ध है।