संगम समूह के ट्री-गार्ड व पौधा वितरण अभियान का हुआ समापन


पौधे लगाकर, उन्हें पेड़ बनाकर भीलवाड़ा को बनाएं हरा भरा एवं प्रदूषण मुक्त : रामपाल सोनी

समापन पर 11350 पौधों एवं 570 ट्री गार्ड का हुआ वितरण, सहयोग प्रदान करने वाले आमजनों व संगठनों का किया आभार व्यक्त

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) संगम उद्योग समूह द्वारा एक लाख पौधे व 5 हजार ट्रीगार्ड वितरण अभियान के समापन शनिवार को किया गया। समूह के चेयरमैन रामपाल सोनी ने आमजन से अपील की है कि पौधे लगाकर उनका पालन पोषण एवं रखरखाव व्यवस्था कर उन्हें पेड़ बनाकर भीलवाड़ा को हरा भरा एवं प्रदूषण मुक्त बनाएं। सोनी ने पौधे एवं ट्री गार्ड वितरण में सहयोग के लिए मुकेश अजमेरा, श्याम बिड़ला, गुमान सिंह पीपाड़ा, जमनालाल जोशी, सुरेश सुराना, दाताराम वर्मा, दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी सहित अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु मीडिया तथा जिले को हरा-भरा बनाने के लिए समूह को सहयोग प्रदान करने वाले आमजनों व संगठनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि आज 11350 पौधों एवं 570 ट्री गार्ड का वितरण हुआ। अभियान के तहत अब तक लगभग 74 हजार पौधों एवं 3700 ट्री गार्ड वितरित किए जा चुके है। कुसुम तिवारी, प्रहलाद खटीक, शिवानी शर्मा, सुमन तेली, जसवंत सोनी, कोमल खटोड़, धर्मेंद्र दादवानी, दुर्गा मूंदड़ा, अंकित नाहटा, सहित सैकड़ों लोगों को पौधे एवं ट्री गार्ड का वितरण किया गया। ट्री गार्ड वितरण प्रभारी हिम्मत पारीक ने बताया कि जिन व्यक्तियों के ट्री गार्ड के फार्म एवं विद्यालयों के पौधे एवं ट्री गार्ड के आवेदन लंबित है उन्हे दूरभाष पर सूचना देकर ट्री गार्ड व पौधे वितरित किए जाते रहेंगे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now