संगम इंडिया को डेनिम के हाईएस्ट एक्सपोर्ट के लिए मिला गोल्ड ट्रॉफी अवार्ड


कंपनी के सीईओ प्रणल मोदानी एवं वाइस प्रेसिडेंट रोहित बोहरा ने किया ग्रहण, गत वर्षों में भी कपनी कई बार हुई सम्मानित

भीलवाड़ा। कॉटन टेक्सटाइल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (टक्सप्रोसिल) की ओर से मुबई में एक्सपोर्ट अवार्ड समारोह हुआ। डेनिम निर्माता कंपनी संगम इंडिया लिमिटेड, भीलवाड़ा को वर्ष 2022-23 में डेनिम के हाईएस्ट एक्सपोर्ट केटेगरी 2 के लिए गोल्ड ट्रॉफी मिली। ये अवार्ड कपनी के सीईओ प्रणल मोदानी एवं वाइस प्रेसिडेंट रोहित बोहरा ने ग्रहण किया। समारोह डीजीएफटी वाणिज्य मंत्रालय संतोष कुमार सारंगी एवं टेक्सटाइल कमिश्नर रूपराशि की अध्यक्षता में हुआ। गत वर्षों में भी कपनी को डेनिम उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए कई बार सम्मानित किया गया।


यह भी पढ़ें :  गणगौर का पावन त्यौहार परंपरागत तरीके से मनाया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now