संगम उद्योग समूह द्वारा निःशुल्क एक लाख पौधे और पांच हजार ट्री गार्ड वितरण कार्यक्रम आगाज

Support us By Sharing

संगम समूह द्वारा हरियाली बढ़ाने का कार्य प्रेरणादायी: कलेक्टर नमित मेहता

संगम उद्योग समूह का अभियान भीलवाड़ा को हरा भरा बनाने की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा: पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत

भीलवाडा। वाड़ा में हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के लिए संगम उद्योग समूह द्वारा शनिवार को निःशुल्क पौधे और ट्री गार्ड वितरण कार्यक्रम आगाज किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नमित मेहता रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने की। सोनी हॉस्पिटल परिसर में संगम उद्योग समूह की महत्वाकांक्षी योजना का पौधे एवं ट्री गार्ड वितरण कर शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि संगम उद्योग समूह द्वारा एक लाख पौधे और 5 हजार ट्री गार्ड का वितरण कर भीलवाड़ा को हरा भरा एवं खुशहाल बनाना प्रेरणास्पद है, अन्य उद्योगपतियों को भी शहर को हरा भरा बनाने हेतु आगे आना चाहिए। मेहता ने कहा कि जो भी यहां से पौधे लेकर जाएं उन पौधों को प्रॉपर तरीके से घरों में या घरों के आसपास लगाकर उनकी देखरेख करें। साथ ही एक जिओ टैग एप मोदी शुरू की है। इस ऐप में इसे टैग भी करें। एक लाख पौधे जो वितरित किए जा रहे हैं उन्हें जिओ टैग में जरूर दर्ज करें। भीलवाड़ा में जो पौधे लगाए जा रहे हैं। उनका एक रिकॉर्ड इस ऐप के माध्यम से उपलब्ध हो सके कि भीलवाड़ा ने कितने पौधे इसमें लगाए हैं। सभी व्यक्ति पौधा लगाने के बाद टैग अवश्य करें। उन्हें सभी को पौधे लगाने का सर्टिफिकेट भी ऐप के माध्यम से दिया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने अतिथि के रूप में कहा कि संगम उद्योग समूह का यह अभियान भीलवाड़ा को हरा भरा बनाने की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा। भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ ने अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए संगम समूह के चेयरमैन रामपाल सोनी का आभार व्यक्त किया। संगम उद्योग समूह के चेयरमैन रामपाल सोनी ने शहर वासियों से आव्हान किया कि पर्यावरण के इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में महिलाएं पुरुष व बच्चे अधिक से अधिक पौधे लगाकर पौधों को पेड़ बनाने का संकल्प लें। ग्रुप के चेयरमैन रामपाल सोनी ने बताया कि समूह द्वारा इस वर्ष 1 लाख पौधे व 5000 ट्रीगार्ड का वितरण किया जाएगा। अनेक प्रजातियों के पौधे जयपुर, पूना, राजमुंदरी, बड़ौदा और वन विभाग की नर्सरी से मंगाए गए हैं। जो कॉलोनियों में आवासगृह के बाहर, स्कूलों, मोक्षधाम, कब्रिस्तान, धार्मिक स्थलों, अस्पतालों व सार्वजनिक स्थलों के लिए दिए जा रहे हैं। पूर्व में जिन्होंने ट्री गार्ड नहीं लिए वे सोनी अस्पताल परिसर से प्राप्त कर सकते हैं। समूह के वाइस चेयरमैन एसएन मोदानी ने बताया कि आज 8350 पौधों और 523 ट्री गार्ड का वितरण हुआ।
30 प्रजातियों के पौधे का किया जाएगा वितरण
कार्यक्रम प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि 27 जुलाई तक प्रतिदिन प्रात 8 से 10 बजे तक पौधों का वितरण होगा। ट्री गार्ड हेतु फार्म हिम्मत पारीक से प्राप्त किए जा सकते हैं। जाजू ने बताया कि 21 से 27 जुलाई तक सुबह 8 से 10 बजे तक अशोक, करंज, मीठा, नीम, मनी प्लांट, पीपल, अमरूद, नींबू, अनार, मोगरा व अन्य 30 प्रजातियों के पौधे का वितरण किया जाएगा। पौधे लेने वालों को कपड़े का थैला लेकर आना होगा। विद्यालय एवं सार्वजनिक स्थलों के लिए अधिक पौधे लिए जा सकेंगे।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, राधेश्याम चेचानी, अनिल बांगड़, ओम नराणीवाल, राजेन्द्र कचोलिया, दिलीप तोषनीवाल, उद्योगपति लादूराम बांगड़, श्रीगोपाल राठी, दिनेश नौलखा, पीएम बेसवाल, सूर्य प्रकाश नाथानी, जेसी लढा, डीपी मंगल, कैलाश कोठारी, अशोक बाहेती, रमेश राठी, रामकिशन सोनी, सुशील मरोठिया, महेन्द्र काकाणी, राजेन्द्र पोरवाल, केदार गगरानी, संजय जागेटिया, अभिजीज सारडा, प्रमोद डाड, सीए दिलीप गोयल, संगम समूह के वीके सोडाणी, अनुराग सोनी, प्रनल मोदानी, सुरेश बम्ब, मौजूद थे।


Support us By Sharing