संगिनी जेएसजी भीलवाड़ा मैन की प्रथम जनरल मीटिंग, स्वास्थ्य, समर्पण और सौहार्द का दिखा संगम


कैलाश सोमानी द्वारा “पंच महाभूत और स्वास्थ्य का संतुलन” विषय पर प्रेरणादायक वक्तव्य की रही विशेष प्रस्तुति

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) संगिनी जेएसजी भीलवाड़ा मैन द्वारा आयोजित प्रथम जनरल मीटिंग का आयोजन हरी विलास, पूर रोड पर भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार मंत्र के जाप से हुआ, जिसने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। मीटिंग मे सचिव प्रमिला गौखरू द्वारा फेडरेशन सूत्र का प्रभावशाली वाचन किया गया। ममता जैन एवं शकुन्तला साँखला ने जेएसजी की प्रार्थना प्रस्तुत की। अध्यक्षा पुष्पा गौखरू ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा कर शहीदों को दो लागोस के ध्यान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नव-निर्वाचित कमेटी का सभी से परिचय करवाया और नए सदस्यों का उत्साहपूर्वक स्वागत एवं अभिनंदन किया एवं संगिनी के उद्देश्यों से अवगत कराया गया और पूरे साल के कार्यक्रम की रूपरेखा रखी गई। सदस्यों की फीस एकत्रित करने का कार्य का कोषाध्यक्ष शकुंतला सांखला ने जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन किया। कैलाश सोमानी द्वारा “पंच महाभूत और स्वास्थ्य का संतुलन” विषय पर प्रेरणादायक वक्तव्य की विशेष प्रस्तुति रही। उनके विचारों ने सभी सदस्याओं को जीवन में संतुलन और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी। संगिनी बहनों ने स्वास्थ्यवर्धक कई योग मुद्राओं को सीख एवं योग को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। अनीता डांगी ने अपनी रोचक हाऊजी से, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सह मंत्री सोनल मेहता ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कुशलता से अमिता बाबेल ने किया। अंत में सभी महिलाएं डांस और मस्ती में झूम उठीं। इस अवसर पर जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष प्रदीप सांखला, फाउंडर प्रेसिडेंट राजेंद्र गोखरू, कोषाध्यक्ष बलवीर डागलिया उपस्थिती रही जिन्होंने पूरी टीम को नए कार्यकाल के लिए मार्गदर्शन एवं प्रेरणा दी। मनीष बम्ब ने बताया की इस अवसर पर मनीषा खजांची, निर्मला बुलिया, संतोष सिंघवी, अरुण पोखरणा, रजनी डोसी, नैना छाजेड़, मधु लोढ़ा, प्रीति बोहरा, डॉ चंद्रकांता, डॉ.पींकी धारीवाल, जयवंती अजमेरा, निर्मला डोसी, शिल्पा बापना, श्वेता भाटिया, सीमा बाफना, अर्पिता गांधी सहित कई महिला सदस्याए उपस्थित रहीं। संगिनी जेएसजी भीलवाड़ा मैन का यह आयोजन न केवल जानकारीवर्धक रहा बल्कि आपसी सहयोग, सौहार्द और आत्मीयता का प्रतीक भी बना।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now