सवाई माधोपुर 10 सितम्बर। देश के सबसे बड़े जन औषधि केंद्र की ओर से स्वच्छता पखवाड़े के तहत मंगलवार को इंद्रा कॉलोनी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन का निःशुल्क वितरण किया गया।
केंद्र संचालक चंदू शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं श्वसन व चेस्ट रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ फ़िज़िशियन डॉ भरत मथुरिया ने बालिकाओं को स्वच्छता का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि हमें अपने शरीर की स्वच्छता के साथ साथ अपने घर, स्कूल, मोहल्ले व शहर की साफ़ सफ़ाई रखना चाहिये ताकि सबको शुद्ध वातावरण मिले। उन्होंने कहा कि बीमार होकर दवाइयाँ खाने से अच्छा है कि हम प्रकृति के नजदीक रहकर स्वच्छता को जीवन में अपनायें और दवाओं से दूर रहे। डॉ मथुरिया ने बताया कि जन औषधि परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनूठी पहल है जो समाज के हर वर्ग के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली दवाइयाँ सस्ती व बेहतर क्वालिटी की होती है जिनसे रोगियों के इलाज का खर्च कम हो रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीमती रेणु भास्कर ने की जबकि समाजसेवी श्रीमती संतोष मथुरिया विशिष्ट अतिथि रहीं। केंद्र संचालक ने जन औषधि के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर विधालय की क़रीब पांच सौ से ज़्यादा छात्राओं को ऑक्सि-बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी नैपकिन का मुफ़्त वितरण किया गया।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.