संजय कॉलोनी माहेश्वरी महिला मंडल ने मनाया मकर सक्रांति महोत्सव


पतंगबाजी के साथ ही हाऊजी, सितौलिया, गिल्ली डंडे खेलकर सदस्याओं ने लिया आनंद

भीलवाड़ा। संजय कॉलोनी माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा मकर सक्रांति महोत्सव को लेकर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं और स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। जिसमे सभी सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। अध्यक्ष रेनू कोगटा ने बताया की महोत्सव के शुरूआत मे तिल गुड़ खिलाकर सदस्याओं का स्वागत किया। पतंगबाजी के साथ ही हाऊजी, सितौलिया, गिल्ली डंडे खेलकर सदस्याओं ने आनंद लिया। संक्रांति पर्व को लेकर महिलाओं में प्रश्नोत्तरी भी की गई उसमें प्रथम द्वितीय और सभी को पुरस्कार वितरण किए गए। सचिव अनुपमा मंत्री व पुर्व अध्यक्ष मधु लढ़ा ने बताया कि सितोलिया गेम में प्रथम मंजू झंवर, द्वितीय आशा डाड एवं प्रश्नोत्तरी में प्रथम इंदिरा भदादा, द्वितीय निधि कोगटा को पुरस्कार वितरण किए गए। निजी रिसोर्ट में दाल बाटी चूरमा एवं खींच का भगवान के भोग लगाकर सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण की। कार्यक्रम में मधु बहेड़िया, कांता भदादा, कृष्णा भदादा, स्नेहलता समदानी, ललिता डाड, पुष्पा मुंदड़ा, मीता अटल, प्रियंका मालू, गायत्री लोगड, कांता भदादा, आशा राठी, संगीता सामरिया, सरोज समदानी, मंजू दरक, किरण भदादा, किरण काबरा सहित सभी सदस्याएं उपस्थित थी।


यह भी पढ़ें :  पुलिस ने अवैध खनन के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now