सवाई माधोपुर 6 अप्रैल। गौतम समाज की बैठक आवासन मंडल के शीतला मंदिर पार्क में आयोजित है। जिसमें समाज के चुनाव सम्पन्न हुए।
चुनाव में सर्व सम्मति से पंडित संजय कुमार गौतम को आवासन मण्डल गौतम समाज का अध्यक्ष चुना गया। साथ ही मंत्री पद के लिए भवानी शंकर, कोषाध्यक्ष पद के लिए विक्रम शर्मा, संयोजक पद के लिए पुरुषोत्तम गौतम एवं सह मंत्री पद के लिए इंद्र कुमार गौतम को चुना गया। साथ ही हेमराज गौतम को मीडिया प्रभारी एवं नरोत्तम गौतम को संरक्षक बनाया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।