जयपुर से आए चुनाव पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में निर्विरोध हुए निर्वाचित, शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न
भीलवाडा। राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के प्रांतीय कार्यालय जयपुर के निर्देशानुसार आवासन मंडल कार्यालय भवन, आरके कॉलोनी भीलवाड़ा में निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए। जयपुर से आए चुनाव पर्यवेक्षक दारा सिंह, मधुर मलिक, मोहन सिंह एवं राम दयाल गुर्जर के पर्यवेक्षण में खंड भीलवाड़ा के शाखा अध्यक्ष का चुनाव कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान भीलवाड़ा ब्रांच के सभी संघ सदस्यों की मौजूदगी में डिटेल चर्चा ओर बातचीत के बाद सर्वसम्मति से अगले 2 साल के लिए शाखा अध्यक्ष के पद पर पुनः संजय झा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। शाखा स्तर पर संघ के अन्य पदों पर पदाधिकारियों को मनोनीत करने के लिए अध्यक्ष झा को अधिकृत किया गया है।संजय साल 2009 से लगातार सातवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। भीलवाड़ा शाखा के अंतर्गत वर्तमान में भीलवाड़ा जिला, चित्तौड़गढ़ जिला तथा प्रतापगढ़ जिला शामिल है।