सोमपुरा युवा परिषद सागवाड़ा से अध्यक्ष के पद पर संजय कन्हैयालाल को मनोनीत


कुशलगढ़| सोमपुरा युवा परिषद सागवाड़ा द्वारा समाज के नोहरे में निवर्तमान अध्यक्ष सुनील दामोदर की कार्यकारिणी के 3 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की उसके पश्चात् नवीन कार्यकारिणी के चुनाव हेतु निर्वाचन अधिकारी जयेश के मार्गदर्शन में अध्यक्ष के पद पर संजय कन्हैयालाल को मनोनीत किया गया उपाध्यक्ष चिराग बालकृष्ण
महामंत्री शेखर प्रकाश सोमपुरा सहमहामंत्री योगेश प्रह्लाद कोषाध्यक्ष सहारा निर्भयराम खेल प्रभारी रोहन मुकेश सोमपुरा को सर्व सम्मति से बनाया गया नव निर्वाचित अध्यक्ष महोदय द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में एवं श्री महिषासुर मर्दिनी वनमाता शिखर ध्वज प्रतिष्ठा आयोजन समिति के सानिध्य में युवा परिषद के समस्त युवाओं द्वारा पूर्ण मनोयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।


यह भी पढ़ें :  आदिवासी समाज के महापुरुषों के नाम से नामकरण किया जाना चाहिए-प्रो. विजय भाई मईडा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now