लालसोट 4 सितम्बर। विधानसभा क्षेत्र के तलावगांव राजकीय कृष्ण शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय महाराजपुरा तलावगांव को सर्वाधिक नामांकन व सर्वाधिक नवीन प्रवेश की श्रेणी में राज्य स्तरीय विद्वत्त सम्मान समारोह कोटा में पुरस्कृत किया गया।
संस्कृत शिक्षा विभाग राजस्थान के द्वारा संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय विद्वत्त सम्मान समारोह कोटा में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर राजस्थान सरकार व पद्म चमूकृष्ण शास्त्री अध्यक्ष भारतीय भाषा मंच भारत सरकार नई दिल्ली के कर कमलों से प्राचार्य हजारी लाल बैरवा को लगातार दूसरी बार पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह में प्राचार्य ने सर्वाधिक नामांकन का श्रेय सुप्रीम फाउंडेशन जसवंतगढ़ से लगे स्वयं सेवकों व समस्त कार्मिकों को दिया।
इस महाविद्यालय की पूर्व छात्रा उर्मिला बैरवा को संस्कृत युव प्रतिभा पुरस्कार मिला, साथ ही लालसोट के रतनपुरा गांव के मूल निवासी बाबा निरंजन नाथ को सर्वाेच्च साधना शिखर पुरस्कार के तहत एक लाख रुपए नगद व साल, श्रीफल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जो की लालसोट क्षेत्र के लिए एक गर्व की बात है।
समारोह में विजयपाल सिंह आयुक्त संस्कृत शिक्षा, कैलाश यादव संयुक्त सचिव संस्कृत शिक्षा, गंगाधर मीना संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी कोटा, मुरारीलाल राव संभागीय अधिकारी अजमेर, गोपाल राव जाट संभागीय अधिकारी जयपुर आदि उपस्थित रहे।