वरिष्ठ उपाध्याय स्कूल में मनाया संस्कृत दिवस
सवाई माधोपुर 31 अगस्त। राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, साहूनगर स.मा. में संस्कृत दिवस मनाया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ताराचन्द्र जांगिड ने बताया कि प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा पर संस्कृत दिवस मनाया जाता है। स्थानीय विद्यालय में संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय परिक्षेत्र कच्ची बस्ती, सीमेन्ट फैक्ट्री में संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई। विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कृत के श्लोक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा निबन्ध लेखन, संस्कृत संभाषण, वाद-विवाद, अन्ताक्षरी आदि प्रतियोगिता में भाग लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. आर. पी. गुप्ता, विशिष्ट अतिथि लोकेन्द्र सिंह नरूका, वैद्य बृजबल्लभ शर्मा तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्य ताराचन्द्र जांगिड़ ने की। मुख्य अतिथि द्वारा छात्र छात्राओं को पारितोषिक दिए गए तथा तत्र 2023-24 में कक्षा 10वीं व 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व नगद प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। डॉ. मदनमोहन शर्मा, चेतराम मीणा, ओमप्रकाश शर्मा व महेन्द्र वर्मा ने संस्कृत दिवस के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में कैलाश चन्द्र शर्मा, सीताराम गोलन, प्रभुलाल मीना, दिशा तिवारी, करुणा शर्मा, लोकेश मीना, राजेश मीना आदि उपस्थित रहे।