संस्कृत भाषा हमारी संस्कृति का आधार है- मंडेला
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शाहपुरा के आईएफआईसी प्रभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संस्कृत भाषा क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण आज संपन्न हुआ। समापन अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी एवं प्रभागाध्यक्ष डॉ.कैलाश मंडेला ने संस्कृत भाषा को हमारी संस्कृति का आधार बताया। संस्कृत भाषा के उन्नयन की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए सभी संभागियों को संस्कृत संभाषण और इस भाषा के विकास हेतु सक्रिय रूप से प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण में भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले के 24 संभागियों ने भाग लिया। जिले के सभी ब्लॉक से आए हुए संभागियों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया।
संदर्भ व्यक्ति परमानंद शर्मा प्रधानाचार्य एवं मधुसूदन शर्मा व्याख्याता के कुशल नेतृत्व में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां सत्रवार आयोजित की गई। संभागी शिक्षक निर्मला सुखवाल, संतोष कुमार शर्मा, निर्मला जोशी तथा अन्य ने संस्कृत भाषा में अपनी प्रस्तुति इस अवसर पर दी। मंडेला ने संस्कृत पाठ्य पुस्तकों के अतिरिक्त पठन-पाठन हेतु अतिरिक्त साहित्य एवं पठन सामग्री उपलब्ध कराने हेतु संभागियों को प्रेरित किया। सामूहिक राष्ट्रगान के साथ प्रशिक्षण का समापन हुआ।