संस्कृतविद् प्रो. बाबूलाल मीना राजस्थान सरकार के कोटा में आयोजित


संस्कृतविद् प्रो. बाबूलाल मीना राजस्थान सरकार के कोटा में आयोजित हुए समारोह में राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वान् (संस्कृत विद्वत्) सम्मान से सम्मानित हुए

भरतपुर,3 सितम्बर। महारानी श्रीजया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भरतपुर के संस्कृत विभाग के आचार्य संस्कृतज्ञ प्रो. बाबूलाल मीना राजस्थान सरकार, संस्कृत शिक्षा विभाग के प्रतिवर्ष होने वाले समारोह में कोटा के यूआईटी आडिटोरियम में संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार, संस्कृत में लेखन और सम्पादन क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के कारण राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वान् संस्कृत विद्वत् सम्मान से सम्मानित हुए । मीना कोे सम्मान के रूप में श्रीफल, शाल, शील्ड, प्रमाण पत्र के साथ 31000 रूपये का चेक ससम्मान राजस्थान सरकार की ओर से संस्कृत शिक्षा मन्त्री मदन दिलावर के कर कमलों के द्वारा समारोह में प्रदान किये गये।


यह भी पढ़ें :  अगवानन्ह जब दीखि बराता,उर आनंदु पुलक भर गाता
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now