संत समाज ने कामां का नाम बदलने की रखी मांग नाम बदलने की गिनाए कारण


कामां|कस्बा के विमल कुंड स्थित राधा मुरली मनोहर मंदिर के संत बाबा बृजवासी ने कामा का बृज नगरी काम्यवन नाम रखने की मांग उठाई है बाबा बृजवासी ने कहा कि भारत में इतने नाम बदल गए अब कामां का नाम बदलकर ब्रज नगरी काम्यवन हो सकता है यूपी में इलाहाबाद का नाम प्रयागराज फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या हो सकता है तो ब्रज नगरी कामां को अब काम्यवन कर दिया जाए कौन सी बड़ी बात है इसके लिए बाबा बृजवासी ने कारण भी गिनाए बाबा ने कहा जिस नगर में भगवान श्री कृष्णा के पद चिन्ह हो तीर्थों का राजा विमलकुन्ड हो भोजन थाली हो 84 तीर्थ कुंन्ड हो ब्रज के बड़े महादेव कामेश्वर नाथ हो एकमात्र वृंदा देवी मंदिर हो पुराणिक नाम आदि वृंदावन हो गंगोत्री यमुनोत्री केदारनाथ बद्रीनाथ आदि धाम हो ऐसे नगर को ब्रज मेवात कहना तीर्थों और इन मंदिरों की अवहेलना है इसलिए कामां का नाम बदलकर ब्रज काम्यवन नगर कर देना चाहिए अन्यथा साधु संत आंदोलन करने को मजबूर होंगे


यह भी पढ़ें :  देर रात दो अलग-अलग मकान से लाखों रुपए नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण चोरी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now