सवाई माधोपुर 6 मई। जिला मुख्यालय के सर्किट हाऊस रोड़ स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर में विगत दिनों हुई चोरी की घटना को लेकर आक्रोशित संत समाज ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक एंव जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से संतो ने बताया कि विगत दिनों कुछ अज्ञात चोर सर्किट हाऊस स्थित पंचमुखी मन्दिर में घुस गए और मंदिर में सो रहे दो संतो को किसी नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और मन्दिर के दानपात्र से लाखों की नगदी एंव सन्तो के मोबाईल सहित मन्दिर परिसर में लगा सीसीटीवी सिस्टम तक चुरा कर ले गए। घटना के बाद चोरांे द्वारा बेहोश किये गए दोनों संतो को स्थानीय लोगो द्वारा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ उपचार के बाद दोनों संतो की जान बच सकी है। संतो का कहना है कि मंदिर में हुई चोरी की घटना और सन्तो के साथ चोरो द्वारा किये गए बर्ताव को लेकर कोतवाली थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक चोरांे को गिरफ्तार नहीं किया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।