बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरा संत समाज, सौपा ज्ञापन

Support us By Sharing

शहर को आधे दिन के लिए रखा बंद, रैली निकालकर जताया विरोध, की सुरक्षा कि मांग

भीलवाडा। बांग्लादेश में वर्तमान में राजनीतिक संकट के चलते हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ हो रही घटना को लेकर शुक्रवार को भीलवाड़ा में संत व सनातन धर्म समाज की ओर से भीलवाड़ा शहर को आधे दिन के लिए बंद रखा गया। समाज की ओर से रैली निकाली गई और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसमें उन्होंने मांग की है कि बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों और हिंदुओं के साथ हो रही घटना पर केंद्र सरकार प्रभावी कार्रवाई करे, जिससे वहां हिंदू भाई सुरक्षित रह सकें। हरी सेवा उदासीन आश्रम के महा मण्डलेश्वर स्वामी हंसराम के नेतृत्व में शुक्रवार को भीलवाड़ा शहर को आधे दिन बंद रखकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। संत व सनातन धर्म से जुड़े लोग भीलवाड़ा में शहीद चैक में एकत्रित हुए. यहां से विशाल रैली के रूप में सूचना केंद्र चैराहा, गोल प्याऊ चैराया, पुलिस कंट्रोल रूम, रेलवे स्टेशन होते हुए भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और राजनेता मौजूद रहे। ज्ञापन सौंपने के बाद हरी सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम ने कहा कि बांग्लादेश में जिस प्रकार से तख्ता पलट हुआ, उसके बाद हिंदू मंदिर, हिंदू प्रतिष्ठान और हिंदुओं के घरों में अत्याचार हो रहा है। महिलाओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है। इसको लेकर आज लोग सड़कों पर उतरे हैं। भीलवाड़ा के बाजार बंद करवा कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने मांग की है कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की रक्षा की जाए और तुरंत उनको भारत लाकर यहां की नागरिकता दी जाए। बांग्लादेश में जो वर्तमान सरकार या मिलिट्री शासन है, उसमें भारत सरकार हस्तक्षेप कर हिंदुओं की रक्षा करे। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार व हत्या की घटना को लेकर यूएन (यूनाइटेड नेशन) चुप बैठा है, इसलिए हमारी तो भारत सरकार से मांग है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार में हस्तक्षेप कर तुरंत उनको राहत दिलवाएं।
इन संतो का मिला सानिध्य
रैली में हरिशेवा धाम सनातन मंदिर के महंत महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन, महंत संतदास जी हाथीभाटा आश्रम, महंत श्री रामदास रामायणी हनुमंतधाम ट्रांसपोर्ट नगर, महंत श्री बलरामदास रपट के हनुमानजी, महंत बनवारीशरण काठिया बाबा, संत परमेश्वरदास, संत बालकदास, पुजारी मुरारी पाण्डे पंचमुखी हनुमान मंदिर सहित कई संतो महापुरूषो का सानिध्य प्राप्त हुआ।
विरोध रैली में ये हुए शामिल
विरोध रैली में भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, विहिप के ओमप्रकाश बूलिया, गणेश प्रजापत, शिव कुमावत, ओम प्रकाश लढा, बजरंग दल से अखिलेश व्यास, सनातन सेवा समिति से अशोक मूंदड़ा, हिन्दू जागरण मंच से सुभाष बाहेती, लोकेश आगाल, लघु उद्योग भारती से पल्लवी लढ़ा, राष्ट्र सेविका समिति से अर्पिता दाधीच, अंतरर्राष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद चंद्रसिंह जैन, दुर्गा वाहिनी से सोनम ओझा, शिवानी भरावा, खुशबू शुक्ला, सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी, श्री विट्ठलनामदेव मंदिर संजय कालोनी सहित समस्त सनातन समाज संगठन के सदस्य पदाधिकारी आमजन सम्मिलित हुए।


Support us By Sharing