संतोष कंवर बनी दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की दो दिवसीय प्रांत बैठक भीलवाड़ा 8 व 9 जुलाई को आयोजित हुई। जिसमें संतोष कंवर को विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका मनोनीत किया गया। विहिप के प्रांत बैठक में जिला मंत्री शशिकांत पत्रिया, सहजिला मंत्री धनराज वैष्णव, कैलाश धाकड़ जिला कोषाध्यक्ष, कन्हैया लाल वर्मा, बजरंग दल जिला सह संयोजक श्याम सुन्दर गुजर, सामाजिक समरसता प्रमुख गौतम तिवाड़ी,शिवकुमार भट्ट, राधाकिशन लक्षकार, हेमंत गौड़ उपस्थित थे।