14 जून – राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं महंगाई राहत कैंप का बुधवार को संभागीय आयुक्त सांवरलाल वर्मा ने डीग क्षेत्र के गांव दिदावली पहुंचकर कैम्प का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिविर में मौजूद अधिकारियों से संवाद करते हुए छाया पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
शिविर के दौरान संभागीय आयुक्त वर्मा ने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड भी प्रदान करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले।तथा सरकार का एक ही उद्देश्य है कि जो सबसे पीछे वाली पंक्ति में बैठा हुआ व्यक्ति हैं।उसे भी सरकार की जो योजनाओं का लाभ मिले।
उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान करना ही हमारी प्राथमिकता है।इस अवसर पर विशेषाधिकार शरद मेहरा, एसडीएम रवि कुमार गोयल, तहसीलदार पुष्कर सिंह चौधरी,मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर, विकास अधिकारी सुघड़ सिंह, नायब तहसीलदार खोह अभिषेक पारिक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे ।
अमरदीप सेन