कंठाव विद्यालय में किया गया पौधारोपण


कुशलगढ| राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कंठाव में इंडिया सीमेंट लिमिटेड बांसवाड़ा एवं नटवरानंदी वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से 500 पौधों का वितरण एवं पौधरोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामनरेश कोटा द्वारा की गई तथा मुख्य अतिथि के रूप में कौशल सिंह सचिव अपर जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बांसवाड़ा, विशिष्ट अतिथि के रूप रवि चंदेल क्षेत्रीय अधिकारी बांसवाड़ा संभाग राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,शिवदयाल, कन्हैयालाल,हर्ष,रामसिंह एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में नटवरानंदी वेलफेयर फाउंडेशन से पूर्व शिक्षा उपनिदेशक उदयपुर संभाग महेंद्र त्रिवेदी,ऋषि जैन,त्रिभुवन व्यास,सौरभ रावल,जगमाल सिंह रहे एवं भामाशाह के रूप में इंडिया सीमेंट लिमिटेड से मनोज शर्मा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया है। इसके पश्चात सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से उपरणा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।विद्यालय से सुधीर जोशी बड़ी पड़ाल द्वारा विद्यालय की रूप रेखा प्रस्तुत की गई। जिला न्यायाधीश कोशल सिंह द्वारा एक विद्यार्थी एक पौधा लगाने की बात कही गई, पूर्व उपनिदेशक महेंद्र त्रिवेदी द्वारा प्लास्टिक का उपयोग कम करना एवं इससे होने वाली हानियों के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यालय से पुष्पराज सिंह,प्रदीप कलाल,भावेश बुनकर, नारायण मीणा,अरविंद पाटीदार,लीलाराम भट्ट, गुरदीप सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विश्वंभर मेघवाल सुखवाडा द्वारा एवं आभार प्रदर्शन अशोक बरोड़ द्वारा किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now