Lalsot : बेटियों के जन्म पर वृक्षारोपण हेतू पौधे निशुल्क उपलब्ध


बेटियों के जन्म पर वृक्षारोपण हेतू पौधे निशुल्क उपलब्ध

लालसोट 5 जून। उपखण्ड के अजबपुरा गांव मे अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
दुर्गा रामेश्वर मानव एवं पशुपक्षी सेवा संस्थान अजबपुरा के प्रवक्ता महेश दाधीच ने बताया कि संस्थान द्वारा दुर्गा रामेश्वर स्मृति उद्यान मे ग्रामीणों द्वारा पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के साथ साथ आगामी वर्षा ऋतु मे संस्थान द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर महर्षि दधिची नर्सरी अजबपुरा के संयुक्त तत्वावधान मे पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत वृक्षारोपण करने व 1000 फल व छायादार पौधे रोपण हेतू निःशुल्क वितरण करने का संकल्प लिया। संस्थान द्वारा चैण्डिवास पंचायत परिक्षेत्र मे लोगों को जागरूक कर बेटियों के जन्म पर परिवारजनों द्वारा एक पौधा लगाने के लिये प्रेरित किया जायेगा। बेटियों के जन्म लेने के उपलक्ष्य मे वृक्षारोपण करने के इच्छुक परिवारों को महर्षि दधीचि नर्सरी अजबपुरा द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा। वृक्षारोपण अभियान मे महेश दाधीच अजबपुरा, रघुनंदन, मनोज कुमार, सुमित, सरला दाधीच, अक्षिता वासुदेव, सुरेश शर्मा, राजेश दाधीच कैलाश प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now