विद्यार्थियों को किया पौधा वितरण

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 18 जुलाई। जिला मुख्यालय के निकटस्थ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामड़ी में हरित राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत अध्ययनरत प्रत्येक विद्यार्थी को स्थानीय विद्यालय द्वारा पांच-पांच पौधे वितरित किए गए एवं सभी को संकल्प दिलाया गया कि प्रत्येक विद्यार्थी इन पौधों को यथास्थान लगाएगा एवं इनकी बड़े होंने तक देख रेख भी करेगा।
संस्था प्रधान शिवचरण मीना पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों ने उनके परिवार में जितने सदस्य है उतने ही पौधे लगाकर हरित राजस्थान के स्वप्न को साकार करने का संकल्प व्यक्त किया है। उनके द्वारा लगाया गया हर पौधा देश को हरा भरा बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने भी पांच पांच पौधें लगाने का संकल्प व्यक्त किया है। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप लगाए गए सभी पौधों की पोर्टल के माध्यम से जियो टैगिंग की जाएगी।
विद्यार्थियों एवम शिक्षकों को पौध वितरण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामहेत मीना सहित अनेक प्रबुद्ध ग्रामीणजन ने उपस्थित रहकर उनका उत्साहवर्धन किया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!