ग्राहक जन जागरण पखवाड़ा में किया पौधारोपण
बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला शाखा बांसवाड़ा के तत्वाधान में ग्राहक जन जागरण पखवाड़ा के तहत राजकीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बारीसिया तलाई में अध्यापक लक्ष्मीकांत भावसार ने जन्म दिवस पर औषधि एवं धार्मिक पौधे बेलपत्र,शमी,पीपल, तुलसी और मीठा नीम आदि पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधान खुशलता भट्ट ने कहा कि वृक्षारोपण कर हम भूमि एवं प्रकृति का श्रृंगार करने के साथ-साथ पर्यावरण एवं जीव मात्र और मानवीयता जीवन के लिए भी नेक और पुण्य कार्य करते हैं। जन्म दिवस पर पौधारोपण करना अच्छी सार्थक पहल है। ग्राहक पंचायत के लक्ष्मीकांत भावसार ने ग्राहक जन जागरण के लिए ग्राहकों को सेवा और वस्तुओ की खरीदारी करते समय जागरूक रहते हुए।वस्तु का अंकित मूल्य, वजन,उपभोग तिथि, गुनावता,गारंटी और वारंटी अवधि आदि को देखकर खरीदारी कर बिल लेना चाहिए। उन्होंने ग्राहकों के अधिकारों की भी जानकारी दी।शारीरिक शिक्षक सतीश भंडारी, शिक्षिका सुलोचना पुरोहित,तरुणा जोशी, दिग्पाल सिंह तंवर और छात्र छात्राओं विद्यालय परिवार ने भी सहभागिता करते हुए अपने विचार रखे। ये जानकारी लक्ष्मीकांत भावसार जिला संयोजक अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बांसवाडा ने दी।