प्लास्टिक की खाली बोतलों में किया पौधरोपण

Support us By Sharing

विद्याथियों ने दिया वेस्ट से बेस्ट का उदाहरण
सवाई माधोपुर 2 दिसम्बर। प्रायः देखा जाता है कि दैनिक जीवन एवं विभिन्न कार्यक्रमों में उपयोग पश्चात पेय पदार्थ की खाली हुई बोतलों को फैक दिया जाता है जो पर्यावरण को नुक़सान पहुंचाने के साथ जीव जन्तुओं के लिए भी हानिकारक है इसी को देखते हुए महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कुश्तला के विद्यार्थियों ने पेय पदार्थों से खाली होने वाली बोतलों को वेस्ट से बेस्ट के तहत उपयोगी बना कर नवाचार किया।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेश चन्द माली ने बताया कि विज्ञान क्लब प्रभारी कुसुमलता खिंची एवं अध्यापक ओम प्रकाश मीना के निर्देशन में विद्यार्थियों ने खाली बोतलों में पौधरोपण कर गमले का रुप देकर विद्यालय परिसर में विभिन्न जगहों पर स्थापित किया। जिससे वेस्ट बोतलों को उपयोग होने के साथ साथ विद्यालय के सौन्दर्य में निखार आया। वहीं विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण की भावना जागृत होने के साथ वेस्ट से बेस्ट की अवधारणा का विकास हुआ। विद्यार्थियों ने अनुपयोगी खाली बोतलों को विभिन्न आकारों में काटकर अनेक प्रकार के फूलों के पौधे रोपित किए। इस दौरान प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को पौधों के महत्व बताते हुए उनके संरक्षण और संवर्धन पर जोर देने के लिए कहा।
विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण एवं वेस्ट से बेस्ट अवधारणा के तहत अधिक से अधिक अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोगी बनाने का संकल्प लिया इस अवसर पर स्टाफ सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing