आंवण माता मेला ग्राउंड में पौधरोपण किया गया


आंवण माता मेला ग्राउंड में पौधरोपण किया गया, पहले दिन पर्यावरण मित्र मंडल द्वारा 125 पौधे लगाये

रायला क्षेत्र व आसीन्द ब्लॉक स्तर के अंतिम ग्राम पंचायत ईरांस में आँवण माता मंदिर मेला ग्राउंड में रविवार को समारोह पूर्वक हरियालो अभियान का आगाज किया गया। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में पहले दिन ही 125 पौधे रोपे गये तथा हर व्यक्ति ने इसमें सहयोग करने का संकल्प लिया।
पर्यावरण मित्र मंडल ईरांस की टीम के द्वारा की पहल की सराहना हर व्यक्ति व अतिथियो के द्वारा पर्यावरण प्रमियों का धन्यवाद अर्पित किया गया। आओ हरियालो ग्राम ईरांस बनाने में आये अतिथियों के नाम से पर्यावरण प्रमियों के द्वारा पौधा लगाकर सुरक्षा सहित देखरेख की शपथ ली गई है ।
पर्यावरण मित्र मंडल लगातार पांचवे वर्ष में युवाओ के द्वारा करीब तीन हजार पौधे लगा चुके है। सभी पोधे सुरिक्षत एंव जीवत है जिसकी देखरेख व सुरक्षा पर्यावरण मित्र मंडल की टीम के द्वारा की जा रही है। पर्यावरण मित्र मंडल के सदस्य सांवर धौल्या, गोपाल जाट,सांवर जाट ,महेंद्र जाट , बद्री बलाई, गोपाल जाट, ओमप्रकाश मुन्दा, बाबूलाल जाट, मिश्री लाल धौल्या, महिपाल धौल्या, सोनू जाट , चरण जाट, जाट अरविंद, सोनिया जाट सहित पर्यावरण मित्र मंडल के सदस्य उपस्थित थे ।

यह भी पढ़ें :  पत्रकार अजय विद्यार्थी के यहां पहुंचे डॉक्टर शैलेश दिगंबर सिंह दी श्रद्धांजलि

शरुआती वर्ष में नेहरू युवा संस्थान ईरांस के द्वारा चारागाह भूमि पर 351 पौधे लगाए गए थे। जिसके बाद दूसरे वर्ष चारागाह भूमि में भैरू नाथ के पास ग्राम पंचायत व युवा मंडल के सहयोग से 2100 पौधे लगाये। तीसरे वर्ष 351 पोधे भामाशाह के सहयोग से गांव में घर घर के बाहर एक एक पौधा लगाने का अभियान में 351 पौधे लगाए गए। चैथे वर्ष रायला से ईरांस सड़क के किनारे 200 पौधे पर्यावरण मित्र मंडल के द्वारा लगाये गये है। पर्यावरण मित्र मंडल के द्वारा बरगद , पीपल , नीम , गुलमोहर , कचनाहर , सिल्वर ऑक , कदम, शीशम , बिल्वपत्र , जामुन , बादाम, सहित छायादार व फूलो वाले पौधे लगाये गए है ।
कनार्टक के राज्यपाल के ओएसडी शंकर लाल गुर्जर, मांडल प्रधान शंकर कुमावत, आसीन्द प्रधान प्रतिनिधि उदयलाल फौजी, बनेड़ा प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र सिह, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष शक्तिसिंह कालियास, सरपंच संघ उपाध्यक्ष हेमराज चैधरी, सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष हुरड़ा गोपाल मंडवा, श्री नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक हँसराज चैधरी, गुलाबपुरा मंडी अध्यक्ष भैरूलाल गढ़वाल, सरपंच लाछुड़ा ताराचंद मेवाड़ा, भोजराज सरपंच फूलचंद चैधरी, टोकड़वाड सरपंच कैलाश चैधरी, पालड़ी सरपंच हँसराज चैधरी, डाबला सरपंच प्रदुमन सिंह, सरेरी सरपंच प्रतिनिधि छोटू गुर्जर, गांगलास सरपंच रामनिवास कुमावत, आमसेर सरपंच बाबूलाल बलाई , पंचायत समिति सदस्य आसीन्द चरण सिंह चैधरी , पंचायत समिति सदस्य हुरड़ा राजूलाल कुमावत , नशामुक्ति सयोजक नारायण लाल भदाला, मेवाड़ जाट समाज अध्यक्ष शंकर लाल कुड़ी, शोभाराम तोगड़ा बनेड़ा, परसाराम भादू, सरपंच देवालाल जाट, सरपंच प्रतिनिधि करजालिया राजूलाल गुर्जर ,जीवण टांक , सांवर जाट माल का खेडा , उदयराम जाट , मंच संचालक शिक्षाविद कैलाश सुथार, रामप्रसाद कुमावत, गोपाल कुमावत, रोहित सोनी आसीन्द , जंसवत सिह , राजेन्द्र धनोपिया, बंटी दरगड़, शंकर खाखल, छोटू बड़ला, ओमप्रकाश आमेटा, मदनलाल आमेटा, रामप्रसाद शर्मा , महावीर जाट, हस्तीमल जाट, उदयराम ईनाणी आरके गढ़वाल, कालू प्रजापत, मुलदास वैष्णव, सारू बाई ,सम्पत जाट सहित आसपास के अतिथि रहे थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now