बौंली, बामनवास। भारतीय शिक्षा समिति गंगापुर सिटी के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण हेतु किए गए सवा लाख पौधारोपण के लक्ष्य को लेकर मंगलवार को बौंली के आदर्श विद्या मंदिर रामशाला चौक व बालिका माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर छोटा बाजार के प्रांगणो में पौधारोपण अभियान शुरू किया गया। पौधारोपण अभियान के तहत भारतीय शिक्षा समिति गंगापुर सिटी के व्यवस्थापक कान सिंह, सह व्यवस्थापक गजेंद्र सिंह, विवेकानंद आदर्श विद्या मंदिर सवाई माधोपुर के प्रधानाचार्य गिरिराज शर्मा, बौंली विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमराज सिंह, तुलसी नारायण सैनी एवं हनुमान शर्मा के सानिध्य में विद्यालय में अध्ययनरत भैया बहनों ने 221 पौधे लगाए। इस दौरान प्रत्येक भैया बहनों ने पांच-पांच पौधे लगाने का भी संकल्प लिया।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।