कुशलगढ़|इन दिनों बाँसवाड़ा में रक्त की निरन्तर कमी हो रही है ऐसे में मरीजो को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ब्लड़ बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए सपना फाउंडेशन रक्तयोद्धा गोविंद सेन के प्रयासो से रक्तवीर गौरव पालीवाल शुभम पालीवाल कपिल सिंह हितेश बुज द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान के साथ ही सपना फाउंडेशन ने बाँसवाड़ा वासियो से आग्रह किया कि जो भी रक्तदाता रक्तदान कर सकते है इस संकट के दौर में मदद हेतु आगे आये एवँ रक्तदान करे।इस दौरान सपना फाउंडेशन कॉर्डिनेटर रोहित गणावा व ब्लड़ बैंक से नम्रता मेडम उपस्थित रहे।