सरस दही हांडी 15 किलो पैक की शुरुआत


भीलवाडा। भीलवाड़ा डेयरी परिसर में प्रबंध संचालक बिमल कुमार पाठक द्वारा सरस दही हांडी 15 किलों पैक की शुरुआत की। प्रबन्ध संचालक पाठक ने बताया कि बल्क पैक विशेषतः सामाजिक कार्यक्रमों, शादियों, त्यौहारों एवं विशेष आयोजन पर केटर्स, होटल व्यवसायी, हलवाइयों की अत्यधिक मांग को मद्देनजर रखते हुए शुरू किया। जिसकी उपभोक्ता दर 825 रुपए निर्धारित की गई है। पूर्व में भीलवाड़ा डेयरी द्वारा सरस दही 100/200 ग्राम कप, 200/500 ग्राम पॉलीपैक, 05 किलों हाण्डी पैक साईज में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी श्रृखंला में नवाचार के तहत सरस दही 15 किलो हांडी पैक में भी उपलब्ध होगा। कार्यक्रम में त्रिभुवन पाटीदार प्रभारी विपणन, मुकेश लढ़ा प्रभारी लेखा, राहुल औदिच्य प्रभारी गुणनियत्रंण, शुभम कुमार जैन प्रभारी सम्पदा सहित अन्य विभागाध्यक्ष एवं विपणन विभाग का समस्त स्टॉफ उपस्थित था।


यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री ने किया जिप सीईओ भाटी को सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now