प्रयागराज।राजदेव द्विवेदी। नगर पंचायत शंकरगढ़ स्थित कैंब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज में बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की और पुष्प अर्पित किए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने बसंत पंचमी के पौराणिक महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को बुद्धि और विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था। यह त्योहार वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है, जिसे ऋतुओं का राजा माना जाता है। इस ऋतु में धरती की उर्वरा शक्ति बढ़ती है, नए पौधे उगते हैं और फूल खिलते हैं।
विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मनी शंकर दुबे ने छात्र जीवन में बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा प्राप्ति का सबसे अनुकूल समय है और छात्रों को इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए, जिससे वे परीक्षाओं में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकें।कार्यक्रम में शिक्षक इमरान अहमद ने भी बसंत पंचमी के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। शिक्षक पंकज श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को प्रसाद वितरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर मनी शंकर दुबे,सौरभ प्रकाश, पंकज श्रीवास्तव,इमरान अहमद,रीतू सुसारी,रेखा सिंह,उषा सिंह, प्रीती सेन,निहारिका सेन, पूनम द्विवेदी,अंजू गुप्ता आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।