न्यू सेंट्रल एकेडमी में सरस्वती पूजा का हुआ आयोजन; धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का उत्सव


प्रयागराज।राजदेव द्विवेदी। न्यू सेंट्रल एकेडमी शंकरगढ़ में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक अंकुश मिश्रा, प्रिंसिपल अजय गुप्ता, दीपक केशरवानी, स्टाफ निकिता पाण्डेय, अनुराधा सिंह, रेनू यादव, अमन तिवारी, क्षमा त्रिपाठी, संध्या सिंह, वंदना दुबे सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे।इस आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों ने मां सरस्वती जी की पूजा-अर्चना की और ज्ञान की देवी से आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबन्धक अंकुश मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि मां सरस्वती जी की पूजा से हमें ज्ञान और बुद्धि की प्राप्ति होती है।विद्यालय के प्रिंसिपल अजय गुप्ता ने कहा कि इस आयोजन से हमारे छात्रों को हमारी संस्कृति और परंपराओं के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।यह आयोजन विद्यालय के परिसर में संपन्न हुआ और सभी ने इसे बहुत ही भक्ति और उत्साह के साथ मनाया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now