प्रयागराज।राजदेव द्विवेदी। न्यू सेंट्रल एकेडमी शंकरगढ़ में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक अंकुश मिश्रा, प्रिंसिपल अजय गुप्ता, दीपक केशरवानी, स्टाफ निकिता पाण्डेय, अनुराधा सिंह, रेनू यादव, अमन तिवारी, क्षमा त्रिपाठी, संध्या सिंह, वंदना दुबे सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे।इस आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों ने मां सरस्वती जी की पूजा-अर्चना की और ज्ञान की देवी से आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबन्धक अंकुश मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि मां सरस्वती जी की पूजा से हमें ज्ञान और बुद्धि की प्राप्ति होती है।विद्यालय के प्रिंसिपल अजय गुप्ता ने कहा कि इस आयोजन से हमारे छात्रों को हमारी संस्कृति और परंपराओं के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।यह आयोजन विद्यालय के परिसर में संपन्न हुआ और सभी ने इसे बहुत ही भक्ति और उत्साह के साथ मनाया।
2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।