मधु मुकुल चतुर्वेदी को सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मृति सम्मान
सवाई माधोपुर 31 अक्टूबर। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, वरिष्ठ भाजपा नेता तथा सेवा निवृत्त प्रोफेसर डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मृति सम्मान प्रदान कर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।
विश्व गंगा वाहिनी एवं शोध संस्थान, आगरा द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित एक समारोह में संस्था के निदेशक डॉ. मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने डॉ. चतुर्वेदी को उनके द्वारा राष्ट्र भाषा उन्नयन, साहित्य सृजन, शिक्षण कार्य, शोध कार्य, कला एवं संस्कृति तथा राष्ट्र चेतना जागृति आदि क्षेत्रों में गौरवपूर्ण सेवा हेतु ष्सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मृति सम्मानष् प्रदान कर सम्मानित किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।