सरोवर नगरी हुई पर्यटकों से गुलजार, दूर दूर तक नही है बर्फवारी की सम्भावना


क्रिसमस डे से पूर्व निकली सेंट क्लाउड की झांकी, लगा रहता है जाम

नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास इन दिनों पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है।

यहाँ कुछ दिन पूर्व हमारे जिला संवाददाता ललित जोशी व सहायक हर्षित जोशी ने विस्तार से बताया था। नैनीताल में बर्फ पड़ने के बाद एक दम सन्नाटा पसर गया था। पर चेनल ने डंके की चोट पर यह भी कहा था 25 दिसम्बर से 31st तक भारी संख्या में पर्यटकों का तांता उमड़ कर आयेगा । पर यह बात सत्य होती नजर आ रही है। नैनीताल व उसके आसपास पर्यटकों का तांता इस कदर उमड़ पड़ा। जिसके चलते वाहनों का काफिला भी बढ़ता गया और दिन रात जाम की स्थिति नजर आते जा रही थी।
जिसके चलते स्थानीय लोगों को भी चलने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यहाँ एक प्रसिद्ध होटल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रीशमिश डे से पूर्व सेंट क्लाउड की झांकी सजा कर मालरोड में टॉफ़ी आदि बाटी गई। इस मौके पर होटल के कर्मचारियों समेत पर्यटकों ने भी हिस्सा लिया। यहाँ होटल गेस्ट हाऊस समेत स्थानीय कारोबार करने वालों के चेहरे में भी रौनक देखने को मिल रही है। साथ ही नाव चालक, घोड़ा चालक, व टैक्सी चालकों की भी जमकर कमाई हो रही है। पर्यटकों से सरोवर नगरी गुलज़ार तो हो ही रही है साथ ही पर्यटक स्थलों पर भी खूब रोनिक देखने को मिल रही है। नैनीताल व उसके आसपास मौसम का मिजाज अभी खास नहीं बिगड़ा है हाँ सुबह शाम ठंड व पाला पड़ने से भयंकर ठंड का प्रकोप जारी हो गया है। पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों ने भी गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। अलबत्ता अभी बर्फबारी की सम्भावना दूर दूर तक नही दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें :  जब कही से न्याय की उम्मीद नहीं तो न्याय कारी गोलज्यू देवता के दरवार में लगाई छात्र नेताओं ने अर्जी

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now