नैनीताल|सरोवर नगरी नैनीताल में माँ नयना देवी मंदिर समेत तमाम मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ से पूरा शहर गुंजायमान रहा। जिसमें स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
हनुमान चालीसा पाठ के बाद हनुमान भक्त’ संगठन के सदस्यों ने बूंदी तो ‘जय श्रीराम सेवा दल’ के सदस्यों ने चने का प्रसाद वितरित किया।
सरोवर नगरी नैनीताल के चीनाबाबा मंदिर, सात नंबर हनुमान मंदिर, शेरवानी शिव मंदिर, स्नोव्यू देव मंदिर, अयारपाटा मंदिर, सूखाताल झील मंदिर, गीता आश्रम समेत हनुमान भक्तों ने अपने घरों में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। हनुमान चालीसा पाठ में स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।