नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाई गई । इस मौके पर माँ नैना देवी मंदिर में हनुमान भक्तों को जमावड़ा देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन कर प्रसाद आदि बांटा गया। जिसमें पर्यटकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
यहाँ बता दें हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सरोवर नगरी हनुमान भजनों से गुंजायमान हो रही है। चहुँ दिशी हनुमान चालीसा भजन सुनाई दे रहे हैं। इधर माँ नैना देवी मंदिर के अलावा स्टाफ हाउस हनुमान मंदिर, कैची धाम, चीना बाबा मंदिर, स्नोव्यू देव मंदिर , हनुमान गढ़ समेत राम सेवक सभा में भी सुंदर कांड का आयोजन किया जा रहा है।