सूरौठ। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत समिति हिण्डौन की ग्राम पंचायत कसाने का नंगला में सरपंच व वार्ड संख्या 1 का वार्ड का उपचुनाव हेतु मतदान 14 फरवरी को गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान केन्द्रों पर होगा। मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही मतगणना करायी जावेगी।
एसडीएम हेमराज गुर्जर ने बताया कि अनुसूचित जाति महिला हेतु आरक्षित सरपंच पद के लिए 4 प्रत्याशी तथा वार्ड संख्या 1 के पंच पद हेतु 2 प्रत्याशी मैदान में है। ग्राम पंचायत कसाने का नगला में 2125 मतदाता है इनमें 1171 पुरुष व 954 महिलाएं है। सरपंच पद के लिये महिला प्रत्याशी सुनीता, कविता, वीना व बिरमा चुनाव मैदान हैं। वार्ड नंबर 1 से पंच पद के लिए दो प्रत्याशी नेतराम गुर्जर व होशियार सिंह चुनाव मैदान में हैं। उपचुनाव के नामांकन के दौरान कटकड ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर एक मे वार्ड पंच के लिए एक ही नांमाकन लच्छो देवी तथा ग्राम पंचायत भंगो में भी वार्ड 9 के लिए एक ही आवेदन साहब सिंह का प्राप्त हुआ था। 14 फरवरी शुरुवार को कसाने का नगंला ग्राम पंचायत के सरपंच व वार्ड पंच के पद के लिये मतदान होगा। गुरुवार को उपचुनाव का मतदान दल पहुंच गया हैं।