ग्राम पंचायत गढाजान की सरपंच ने जिला कलक्टर को लिखा पत्र


ग्राम पंचायत गढाजान की सरपंच ने जिला कलक्टर को लिखा पत्र

पूर्व प्रधान जलीस खान के नाम आंवटन की गई गैर मुमकिन पहाड की भूमि को किया जाए निरस्त

 कामां। कामा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गढाजान में गैर मुमकिन पहाड की 15 बीघा भूमि को कामां विधायक जाहिदा खान के पति जलीस खान के नाम आवटंन को लेकर ग्राम पंचायत गढाजान की सरपंच एंव ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को एक पत्र लिखकर आवंटन को निरस्त करने की मांग की है।
ग्राम पंचायत गढाजान की सरपंच रोबिया वानो ने जिला कलक्टर शरद मेहरा को पत्र लिखकर बताया है कि खसरा नम्बर 415 रकबा 2.43 हैक्टेयर गैर मुमकिन पहाड है। जिसमें मुस्लिम समाज कीे ईदगाह व कब्रिस्तान और पोखर बनी हुई है। आसपास के गावों के मुस्लिम समाज के लोग ईद के दिन इस ईदगाह में नवाज अता करते है। और ग्रामीण पोखर को सार्वजनिक रूप से काम में लेते आ रहे है। स्थानीय राजस्व प्रशासन ने इस भूमि को विधायक के पति पूर्व प्रधान जलीस खान के नाम अनियमित्ता बरतते हुए नियम विरूद्ध तरीके से आवंटित कर दिया है। इस भूमि पर आज तक पूर्व प्रधान जलीस खान का कब्जा नही है और ना ही कभी इस भूमि पर कोई कास्त की गई है। पत्र में कहा गया है कि पूर्व प्रधान जलीस खान के नाम आंवटन हुई भूमि को निरस्त कर इस भूमि का आवंटन ईदगाह व कब्रिस्तान और पोखर के नाम किया जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now