सरपंच प्रतिनिधि को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा


जयपुर 17 सितम्बर। ए.सी.बी. की जोधपुर ग्रामीण इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये बच्चु खाँ सरपंच प्रतिनिधि (सरपंच का जेठ) ग्राम पंचायत बरजासर, तहसील व जिला फलोदी को परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. की जोधपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि मनरेगा में स्वीकृत टांका निर्माण कार्य में मस्टररोल जारी करने, पूरा पेमेन्ट भरने एवं अन्य कार्य प्लान में फीड करने की एवज में आरोपी बच्चु खाँ सरपंच प्रतिनिधि द्वारा 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र महावर के सुपरवीजन में एसीबी की जोधपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस सोनी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर मय टीम पुलिस निरीक्षक श्रीमती अनु चौधरी एवं अन्य के द्वारा ट्रेप की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now