सवाई माधोपुर संभाग की मांग को लेकर सर्व समाज आन्दोलन की राह पर


सवाई माधोपुर संभाग की मांग को लेकर सर्व समाज आन्दोलन की राह पर

सवाई माधोपुर 27 अगस्त। सर्व समाज जनकल्याण सेवा समिति सवाई माधोपुर कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक गौतम आश्रम ट्रस्ट में सर्व समाज अध्यक्ष डाक्टर नगेन्द्र शर्मा वित्तीय सलाहकार की अध्यक्षता में शनिवार 26 अगस्त को सांयकाल आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से सवाई माधोपुर को संभाग बनाए जाने के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में अध्यक्ष डाॅ. नगेन्द्र शर्मा ने बताया कि विगत अवधि में तीन बार ज्ञापन के जरिए सरकार को आग्रह करने के पश्चात भी सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई एवं ना ही स्थानीय राजनेताओं ने इस मांग की ओर ध्यान आकर्षित किया है। इस महत्वपूर्ण मांग की उपयोगिता को देखते हुए सर्व समाज के सभी पदाधिकारियों ने संभाग की मांग को लेकर सर्व सम्मति से आगामी 6 सितम्बर बुधवार से अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन प्रारंभ करने, जनजागरण करते हुए सविनय आन्दोलन करने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया।
इस बैठक में सर्व समाज के प्रयासों से प्रभावित होकर बाबूलाल मीणा सरपंच शेषा, अश्फाक अहमद, रघुवीर मीणा व बुद्धि प्रकाश गुर्जर समाज के अध्यक्ष आदि कई प्रबुद्ध व्यक्तियों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण करते हुए संभाग की मांग को पूरा कराने में सदैव साथ रहने का संकल्प लिया।
बैठक प्रारम्भ होने से पूर्व गौतम आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष नाथूलाल शर्मा ने सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर अभिवादन किया। बैठक में सत्यनारायण शर्मा शिक्षा अधिकारी, विमलेश अग्रवाल अधिशासी अभियंता, डाॅ. मुमताज, हुसैन शाह, घनश्याम मीणा, शफी मोहम्मद, नगरपरिषद उपाध्यक्ष अली मोहम्मद, योगेन्द्र खांडल आदि ने संभाग की मांग के औचित्य पर प्रकाश डाला। बैठक में उपस्थित अन्य सदस्यों ने तालियां बजाकर ध्वनिमत से संभाग की मांग को उचित व आवश्यक बताया।
अंत में समिति के अध्यक्ष डॉक्टर नगेंद्र शर्मा आन्दोलन करने की सूचना जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को देते हुए क्रमिक अनशन निर्धारित तिथि से प्रारंभ करने का आश्वासन दिया व सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार जताया व आन्दोलन को सफल बनाने का अनुरोध करते हुए बैठक के समापन की घोषणा की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now