पहलगांम की आतंकी घटना को लेकर सर्व हिन्दू समाज ने प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन


सवाई माधोपुर 24 अप्रैल। पहलगांव कश्मीर में आतंकियों द्वारा हुए हिंदू नरसंहार में 26 लोगों की मौत की घटना को लेकर सनातनी हिंदू धर्म से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध प्रदर्शन में उपखंड अधिकारी, सवाई माधोपुर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
हिंदुस्तान शिवसेना के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंधी ने कहा कि इस आतंकी हमले से पूरा देश अचंभित है, स्तब्ध है, आतंकियों ने हमले के साथ ही भारत की संप्रभुता को भी चुनौती दी है, हिंदुओं को सीधे टारगेट किया गया है, मारने से पहले धर्म पूछना एक लक्षित हिंसा को दर्शाता है और यह माना जाना भी गलत नहीं होगा कि इसमें पाकिस्तान की प्रत्यक्ष व परोक्ष संलिप्तता है, जिसके माध्यम से आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है।
मोहन लाला कौशिक ने कहा कि इस घटना को देखते हुए आतंकी हमले की गहन व निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर ऐसी कार्यवाही अमल में लाई जाए जिससे अन्य आतंकियों में पुनः ऐसा दुस्साहस मन में लाने मात्र का स्वप्न में भी नहीं सोचा जा सके और संपूर्ण देश में एक संदेश जाए। पाकिस्तान की संलिप्तता की गहन जांच की जाए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष कार्रवाई की जाए। आतंकवादी संगठनों की विशेष पहचान कर उनके संरक्षकों को और उनके वित्तीय स्रोतों की समाप्ति की जानी चाहिए। पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा व पुनर्वास सहायता प्रदान की जाए और तो और रक्षा व आंतरिक सुरक्षा बलों को आधुनिक हथियार और संसाधन उपलब्ध कराए जाएं ताकि आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी रूप से लड़ाई लड़ी जा सके।
इस अवसर पर मोहन लाल कौशिक, हिंदुस्तान शिवसेना प्रदेश प्रभारी जीतू सिंधी, रामपाल बालोत, मुकेश योगी, श्रीराम शर्मा, सीताराम शुक्ला, विवेक चौधरी, नीतेश, विकास चौधरी उर्फ केडी, सिद्धार्थ, बृजेश योगी, विवेक उपाध्याय आदि मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now