विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा द्वारा मदारेश्वर मंदिर में अमावस्या पर सर्व पितृ तर्पण, अभिषेक, शिव पूजन


विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा द्वारा मदारेश्वर मंदिर में अमावस्या पर सर्व पितृ तर्पण, अभिषेक, शिव पूजन

बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ।  विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा द्वारा आयोजित सर्व पितृ अमावस्या पर तर्पण, अभिषेक,शिव पूजन और ब्रह्म भोज के आयोजन की व्यवस्थाएं व्यवस्थित एवम पूर्ण कर ली गई है। आज विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी विप्र फाउंडेशन जिला अध्यक्ष योगेश जोशी, के.के.शुक्ला,जुगल कुमार जोशी,नवनीत त्रिवेदी,लोकेश आचार्य, अशोक पुरोहित,शशि कुमार शर्मा, प.हरिप्रसाद मेहता सहित अनेक पदाधिकारीयो नेआज मंदारेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर सफल कार्यक्रम की शुभ कामनाएं की। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष योगेश जोशी ने कहा कि जो भी बंधु तर्पण में शामिल होना चाहते है वे सवेरे 12 बजे मंदिर परिसर में उपस्थित होकर अपना नाम पंजीयन अधिकारी कैलाश जोशी को लिखवा सकते हे।पंडित हरिप्रसाद मेहता ने सर्व पितृ अमावस्या पर आयोजित तर्पण का महत्व तथा तर्पण विधि से सबको अवगत कराया। ब्रम्ह भोजन व्यवस्था प्रमुख के.के.शुक्ला ने बताया कि ब्रम्ह भोज शाम 5बजे होगा और इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हो जावेगा। उक्त जानकारी विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा जिला प्रवक्ता अमित शुक्ला ने देते हुवे बताया कि 25 से भी अधिक विद्वान पंडितो द्वारा किए जाने वाले तर्पण,शिव पूजन और अभिषेक के कार्यक्रम में अब तक 50से भी अधिक यजमानों द्वारा पानियां करवा लिया गया हे। उक्त जानकारी विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा जिला प्रवक्ता अमित शुक्ला ने दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now