सर्व समाज बुधवार को सौंपेगा ज्ञापन
सवाई माधोपुर 29 अक्टूबर। सर्व समाज जनकल्याण सेवा समिति की बैठक का आयोजन रविवार को नीम चैकी शहर सवाई माधोपुर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डाक्टर नगेन्द्र शर्मा ने की।
बैठक में विचार व्यक्त करते हुए से.नि.शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण शर्मा एवं घनश्याम मीणा उपाध्यक्ष ने प्रस्ताव रखा कि स्थानीय अवश्यकताओ को देखते हुए जो मांग पत्र तैयार किया गया है उसका ज्ञापन सौंपा जाना चाहिए। इस पर बुधवार 1 नवम्बर को जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर हुसैन शाह सदर, सरफराज अहमद, गणेश प्रसाद शर्मा, रामफूल प्रजापत, रामकिशन प्रजापत, ओमप्रकाश गूजर, सत्यनारायण शर्मा, हाजी इस्माइल, शफी मोहम्मद राजेश सैनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।