कुशलगढ|आज रथोत्सव के पावन पर्व पर सर्व सनातन हिंदू समाज बड़ोदिया का प्रतिनिधित्व मंडल धर्माचार्य डॉ.विकास महाराज के सानिध्य में भगवान नेमीनाथ के रथोत्सव की शोभायात्रा की रजत रेवाड़ी में विराजित श्री आदिनाथ भगवान की आरती एवम पूज्या साध्वियो माताजीयो की आरती करने का धर्म लाभ लेते हुए माताजियों का आशीर्वाद लिया साथ ही पर्यूषण पर उत्कृष्ट तप साधना उपवास की पूर्णता करने वालें सभी तपस्वियों एवम जैन समाज की माताएं,बहनें भाइयों वरिष्ठ महानुभावों का स्वागत सत्कार कर दर्शन लाभ लिया।इस अवसर पर धर्माचार्य डॉ विकास महाराज ने कहा की अनादिकाल से सनातन धर्म शाश्वत और सत्य हे यह हमे अहिंसा अस्तेय ब्रह्मचर्य,अपरिग्रह सत्य ,प्रेम,करुणा ,परोपकार राष्ट्र धर्म संस्कृति के पथ पर अग्रसर करने के लिए तपस्वी संतो महापुरुषों के मार्गदर्शन में जीवन को मोक्ष के पथ पर अग्रसर कर मनुष्य जीवन की दुर्लभता का बोध कराता है जिससे ही मनुष्य वास्तविक धर्मलाभ मोक्ष रूप आत्मज्ञान को उपलब्ध होता है इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण सेवा संस्था के अध्यक्ष हीरालाल सुथार आचार्य किशोर शुक्ला केशव सेवक महेंद्र जोशी अर्जुन पटेल दीपक पानेरी भूपेश सुथार कमलेश बुनकर भरत पटेल पवन बारोड, उमेश सोलंकी हेमन्त सुथार विनोद पटेल धीरू पंचाल आदि सर्व सनातन समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे