सर्व सनातन हिंदू समाज कावड़ यात्रा में बढ़ चढ़ कर लेगा हिस्सा

Support us By Sharing

गांव गांव सनातन जोड़ो अभियान से चलाई जा रही मुहिम

कावड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए बनाए विभाग प्रभारी

बांसवाड़ा|सर्व सनातन हिंदू समाज के द्वारा जय जागेश्वर कावड़ यात्रा समिति बड़ोदिया के तत्वावधान में आगामी 2 सितंबर सोमवार को सोमवती अमावस्या के शुभ पर्व पर विशाल कावड़ यात्रा के आयोजन के लिए गांव गांव ढाणी ढाणी में सनातन जोड़ो अभियान की मुहिम जोरो पर चलाई जा रही हे जय जागेश्वर कावड़ यात्रा के अध्यक्ष धर्माचार्य डॉ श्री विकास महाराज ने बताया की धर्म जागरण के लिए सर्व सनातन हिंदू समाज के द्वारा कावड़ यात्रा को भव्य दिव्य और विशालता प्रदान करने हेतु गांव गांव ढाणी ढाणी सनातन जोड़ो अभियान चलाया जा रहा हे। जिसके तहत बारीगामा सेवना बुडवा करजी इटाउवा चिरौला पाडलिया पचोर पाडला चोखला पाड़ी सुरवानिया आदि आस पास के गांवों मे बैठके आयोजित की जा रही हे जिससे सनातन हिंदू धर्म संस्कृति का संरक्षण संवर्धन किया जा सके उपाध्यक्ष अशोक पंचाल ने कहा की कावड़ यात्रा की सम्पूर्ण तैयारिया सुचारु रूप से बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सौंपी गई हे। संरक्षक अर्जुन सिंह सोलंकी ने बताया की कावड़ यात्रा की सुरक्षा व चिकित्सा सुविधा हेतु पुलिस प्रशासन एवम चिकित्सा विभाग से सहायता प्राप्त कर ली गई हे लाल सिंह सोलंकी और रणछोड़ सोलंकी ने बताया की कावड़ यात्रा आयोजन हेतु भामाशाह मुक्त हस्त से दान कर रहे हे। कोषाध्यक्ष हेमंत पानेरी ने कहा कि आयोजन में सम्पूर्ण भोजन प्रसादी के यजमान धर्माचार्य डॉ.विकास महाराज सम्पूर्ण जल व्यवस्था के यजमान महावीर जैन, मोहन रावत अल्पाहार के यजमान दिनेश सुथार कमलेश बुनकर प्रचार प्रसार नितेश कलाल सम्पूर्ण चाय व्यवस्था महेश कलाल ढोल व्यवस्था धीरू पंचाल द्वारा रहेगी समिति के प्रवक्ता मयंक जोशी ने बताया कि धर्माचार्य डॉ श्री विकास महाराज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए अलग अलग विभाग प्रभारी नियुक्त किए गए जिसमें वाहन प्रभारी महेश कलाल उमेश सोलंकी राकेश पटेल भोजन प्रसादी प्रभारी रणछोड़ सोलंकी भगवतीलाल जोशी कोदरलाल सोलंकी सुरेश सुथार प्रवीण सुथार बापूलाल गर्ग राशन सामग्री प्रभारी छगनलाल जोशी वितरण विभाग हेमन्त पानेरी कल्पेश ठाकुर जल प्रभारी महावीर जैन मोहन रावत बैठक व्यवस्था प्रभारी धैर्य जोशी राजसिंह बरोड़ टेंट प्रभारी धीरू पंचाल जलाभिषेक प्रभारी मुकेश टेलर भूपेश सुथार शिवनाथ सोलंकी पंचायत सहाय प्रभारी दीपक पानेरी भरत पटेल महिला सुरक्षा प्रभारी कल्पेश ठाकुर पवन जोशी अर्जुन सोलंकी भूपेश सुथार महेश पानेरी बापूलाल गर्ग अर्जुन भाई पटेल नारैंग पटेल सम्पूर्ण व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए नितेश कलाल चिमन बारोड़ सचिन कलाल अनिल हरिजन पंकज गर्ग पंकज बारोड़ मोहित पंचाल दीपक टेलर सोनू चौहान मितेश कलाल आशीष कलाल अल्पाहार प्रभारी दिनेश सुथार कमलेश बुनकर पूजन प्रभारी किशोर शुक्ला राजेश शुक्ला नरेश पाठक रमेश पाठक वाद्य यन्त्र व ढोल प्रभारी नरेश गोयल, धर्मेश पटेल प्रेम पटेल प्रचार प्रसार प्रभारी हिमांशु पंचाल स्वागत प्रभारी हिमेश सेवक,परेश बुनकर योगेश कलाल रहेंगे और सभी प्रभारीयों ने संकल्प लिया की अपने साथ आवश्यकतानुसार सेवा भावी कार्यकर्ता बंधुओ को जोड़कर कावड़ यात्रा आयोजन को सफल बनाकर सर्व सनातन हिंदू समाज की अखंडता संप्रभुता को अक्षुण रख विशाल धार्मिक अनुष्ठान को सम्पूर्ण करेंगे।


Support us By Sharing