Advertisement

सर्वोदय महाविद्यालय द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम के साथ किया रैली का आयोजन

सर्वोदय महाविद्यालय द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम के साथ किया रैली का आयोजन

कुशलगढ़| सर्वोदय महाविद्यालय मैं विश्व मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम प्रबंधन के निर्देशन में प्राचार्य डॉ. वालचंद यादव एवं डॉ. लोकेश पारगी ने ग्रामीण एवं छात्र-छात्राओं को मानव अधिकारों की जानकारी दी l तत्पश्चात रैली का आयोजन किया गया lजिसमें छात्र-छात्राओं ने स्लोगन लेखन के साथ नया पडारिया गांव में करीबन तीन किलोमीटर पैदल यात्रा के साथ ग्रामीणों को एकत्रित कर ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु मानव अधिकारों का संदेश दियाl कार्यक्रम में आशीष जैन श्रीमती लता मैम ,संगीता मैम,जगदीश,थानु, संजय पंड्या संजय गरासिया, अमित जी राकेश जी एवं संचालन सहायक आचार्य कालूराम डामोर  ने किया|

 


error: Content is protected !!